सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग: पूरे हरियाणा में हड़ताल पर गए कर्मचारी, लगाए धरने
आवाम-ए-अजीज हिन्दी साप्ताहिक
फतेहाबाद(रमेश): भाजपा नेत्री द्वारा मार्केट कमेटी से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद जहां एक प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है वहीं मार्केट कमेटी से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी प्रदेशभर में हड़ताल पर चले गए हैं।
फतेहाबाद में भी मार्केट कमेटी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा करते हुए कार्यालय के बाहर धरना शुरु कर दिया है। कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रदर्शन किया वहीं सरकार से भाजपा नेत्री की मामले में तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक भाजपा नेत्री की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना था कि जिस प्रकार भाजपा नेत्री ने एक अधिकारी के साथ जो किया वह किसी भी सूरत में सहन करने योग्य नहीं है।
हैलमैट लगाकर सड़क उतरे हडताल पर
टोहाना(सुशील): भाजपा नैत्री व टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट के द्वारा मार्किट कमेटी सचिव की पिटाई के वrडियों के वायरल होने के बाद आज टोहाना अनाज मंडी अपनी युनियन के पदाधिकारियों सहित सड़कों पर उतर आई। इस दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर सांकेतिक तौर कर मार्किट कमेटी सचिव व अन्य पदाधिकारी हैलमैट लिए नजर आए। उन्होनें कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है। मार्किट कमेटी टोहाना के सचिव सतबीर ङ्क्षसह ने कहा कि हम काफी असुरक्षित महसुस कर रहे है। तब एक अधिकारी को पीट दिया तो कर्मचारी कैसे डयुटी कर पाऐगे। हमें सुरक्षा चाहिए, हमारा किसी से वैर-भाव नहीं है।
हिसार(विनोद सैनी): हिसार में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदेश भर के मार्केट कमेटी के सचिव हड़ताल पर चले गए हैं और नई अनाज मंडी में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया
गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना मार्किट कमेटी स्टाफ भी अनाज मंडी के गेट पर इकठा होकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मांग की कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों सजा दी जाएं। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेना नहीं किसी का अधिकार नहीं।
हांसी(संदीप): हिसार में भाजपा नेत्री द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव को चप्पल व थप्पड़ से पीटने के मामले में हांसी में मार्केट कमेटी के स्टाफ व अधिकारियों ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के कार्यालय में प्रदर्शन किया । कर्मचारी व अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान मार्केट कमेटी का कामकाज ठप रहा । वहीं धरने को व्यापारी नेताओं ने भी समर्थन दिया ।
चरखी दादरी(नरेन्द्र): चरखी दादरी कल सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट सचिव को मारने के विरोध मैं चरखी दादरी मार्केट कमेटी के सभी सदस्यों ने मार्केट कमेटी के कार्यालय को ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया , वहीं कर्मचारियों का कहना है सोनाली फोगाट ने जो कर्मचारी के साथ घटना को अंजाम दिया है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे उन्होंने सरकार से मांग की है कि सोनाली फोगाट को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
रोहतक(दीपक): भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के खिलाफ रोहतक मार्किट कमेटी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मोर्चा खोला। उन्होंने सोनाली की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को समय 2 दिन का समय दिया है । कमेटी के कर्मचारियों भाजपा से नेत्री को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
सिरसा(सतनाम): सिरासा मार्किट कमेटी कर्मचारियों ने भाजपा नेत्री का विरोध जताया है। उन्होंने काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया।
बहादुरगढ़ (प्रवीण): बहादुरगढ़ मार्किट कमेटी के कर्मचारियों ने फौगाट की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया है। कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर खरीद का काम भी किया लेकिन कुछ समय के लिए कार्यालय में बैठकर सोनाली फौगाट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मार्किट कमेटी के सचिव उमेश धांगी ने कहा कि सचिव के साथ मारपीट करना गलत है। अगर कोई शिकायत थी तो पुलिस में मामला दर्ज करवाना चाहिए था।
रादौर (कुलदीप): रादौर मार्किट कमेटी में भी कर्मचारियों ने भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत इन कर्मचारियों ने कहा कि अगर सचिव द्वारा कोई गलती की गई थी, तो उसकी शिकायत पुलिस में की जा सकती थी, ओर अगर जांच में सचिव दोषी पाया जाता तो उसके खिलाफ कानूनी के तहत कार्यवाही होती, लेकिन भाजपा नेत्री ने गैर कानूनी तरीके से एक सरकारी कर्मचारी की पिटाई की है, जोकि गलत है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): भाजपा महिला नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी अधिकारी की हिसार में पिटाई के बाद प्रदेश में मार्केटिंग बोर्ड कर्मचारियों में गुस्सा फूट गया है इसी कड़ी में आज कुरुक्षेत्र मार्केट बोर्ड कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी दरी बिछाकर व काले बिल्ले लगाकर धरने पर बैठ गए उनका कहना है कि यह घटना सरासर निंदनीय है इससे अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल टूटता है
टिप्पणियाँ