सैफई विश्वविद्यालय के एमएस कार्यालय का स्टेनोग्राफर निकला कोरोना संक्रमि
सहयोगी इटावा सैफई /आवाम-ए-अजीज
उत्तर प्रदेश(इटावा):- सैफई विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में तैनात स्टेनोग्राफर के कोरोना संक्रमित हो जाने से विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में इस कद्र दहशत फैली की रात के तीन बजे से डॉक्टर और कर्मचारी अपने अपने कोरोना टेस्ट करवाने के लिये घंटो लाइन में लगे है,आपको बता दे कि स्टेनोग्राफर इटावा से बस द्वारा सैफई डेली अप डाउन करते है,दो दिन पहले स्टेनोग्राफर को बुखार की शिकायत हुई जिस पर उसको कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी गयी टेस्ट की कल रात पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद
विश्वविद्यालय के स्टॉफ और डॉक्टरो में हड़कम्प मच गया,इटावा से आज स्टेनोग्राफर को बुलवाकर उसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है,रात को तीन बजे एमएस डॉक्टर आदेश कुमार,प्रो वीसी डॉक्टर रमाकांत यादव,लवली जेम्स,डॉक्टर एस पी सिंह,रमाकांत रावत सहित नर्सिंग स्टॉफ, क्लर्क,अपने अपने कोरोना टेस्ट के लिए पहुँचे जहाँ पूरी रात हलचल बनी रह,आज सुबह से भी स्टॉफ कर्मचारी डॉक्टर भी अपना अपना टेस्ट करवाने के लिए लाइन में लगे हुये नजर आये,अभी इस बात का पता नही चल सका है कि स्टेनोग्राफर के सपंर्क में अभी कितने लोग बाहर के ऐसे है।कल रात से एमएस ऑफिस को तीन बार सेनेटाइजर किया जा चुका है और अधिकारियों ने अपने को अभी कार्यालय में ही बन्द कर बाहर के लोगो को ना मिलने में ही अपनी भलाई समझ ली है,शाम तक डॉक्टरो की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।।
टिप्पणियाँ