रोस्टर वाइज परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की भी लगेगी ड्यूटी

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


कोविड-19 के चलते प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल 14 मार्च से बंद हैं। अब शासन स्तर से जून के दूसरे व तीसरे सप्ताह में प्रधानाध्यापकों/ शिक्षकों की ब्लॉक स्तर पर रोस्टर वाइज ड्यूटी सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करते हुए लगाए जाने की व्यवस्था बनाई गई है।



अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कार्यों की सूची भी शामिल की है। कहा गया है कि रोस्टर इस प्रकार जारी होना है कि प्रत्येक दिन सुबह की पॉली में पांच प्रधानाध्यापक और दोपहर की पॉली में पांच प्रधानाध्यापक ब्लॉक स्तर पर उपस्थित होकर कार्य पूरा कर सकें। किसी भी समय दो-तीन से अधिक प्रधानाध्यापकों का समूह ब्लॉक स्तर पर उपस्थित न हो।


खाद्य सुरक्षा भत्ता समेत विभिन्न पर फोकस


मध्यान्ह भोजन योजना के तहत 76 दिनों की परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में भेजी जानी है। इसके लिए बीईओ स्तर से प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध विद्यालयवार छात्र-छात्राओं के आंकड़े विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जाना है। प्रत्येक विद्यार्थी के माता-पिता, बैंक खाते समेत अन्य विवरण को अंकित कर सूची तैयार की जानी है। इसी आधार पर अभिभावकों के खाते में धनराशि स्थानांतरित होगी। इसके साथ यू-डायस पर सूचनाओं को अपडेट करने, मानव संपदा पोर्टल और मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला से जुड़ी गतिविधियों पर फोकस होगा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता