मैनपुरी में चार बच्चों की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


मैनपुरी रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बीनपुर में बकरियां चराने निकले चार बालक खेत में स्थित गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। देर रात बकरियां घर पहुंच गईं और बच्चे नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू हो गई। गड्ढे के निकट एक बच्चे की चप्पल मिली तो पानी में उनकी तलाश शुरू कराई गई। खबर पाकर कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पानी से चारों बच्चों के शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।ग्राम बीनेपुर निवासी 10 वर्षीय सनी पुत्र गजराज, 10 बर्षीय सूरज पुत्र वीरेंद्र, 9 वर्षीय मनोज पुत्र हरनाथ तथा 10 वर्षीय धर्मवीर पुत्र मुकेश शाम को बकरी चराने के लिए निकले थे। बकरियां घर पहुंचने के बाद भी वे घर नहीं आए तो चिंतित परिजनों ने उनकी आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी। हालांकि रात में बकरियां घर भी पहुंच गईं। खोजबीन के दौरान रात 9 बजे के करीब एक चप्पल दिखी तो उसके आधार पर खेत में ईंट पथाई के लिए निकाली गई मिट्टी से बने गड्ढे के पानी से दो बच्चों के शव बरामद हो गए। गड्ढे से पहले सनी फिर बाद में सूरज का शव निकला। शव निकलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ देर बाद अनोज ओर धर्मबीर का शव भी निकाल लिया गया। हालांकि सूरज को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया परंतु उसे भी बचाया नहीं जा सका।


अधिकारियों ने मौके पर जाकर शुरू कराए बचाव कार्य


घटना की जानकारी पाकर एसपी अजय कुमार पांडेय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, एसडीएम घिरोर, एसडीएम करहल रतन वर्मा, सीओ कुरावली ददन प्रसाद, सीओ करहल अशोक कुमार कई थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मंगा कर शेष दोनों बच्चों की तलाश भी शुरू कराई गई। इस दौरान आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मृतक बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता