एसओ की विदाई में निकला जुलूस, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक
देश में जारी कोरोना महामारी और लॉकडाउन लागू होने के बाावजूद बसखारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की विदाई के दौरान बसखारी थाने में करीब डेढ़ सौ से लेकर दो सौ लोगों की भीड़ जुटी। इतना ही नहीं सारे नियम कानून को ताक पर रखकर जुलूस भी निकाला गया। स्थानांतरित होकर दूसरे थाने में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे एसओ का विभिन्न मार्गों पर बीच सड़क पर फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से हुए स्वागत ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी काफी धज्जियां उड़ायी गईं।
बसखारी थाने में हुई विदाई के दौरान जमे डेढ़ से लेकर दो सौ लोगों में से अधिकांश ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाए थे। खुद एसओ मनोज कुमार सिंह व कई एसआई व अन्य पुलिस कर्मियों ने मास्क नहीं लगाया था। इतना ही नहीं थाने में हुई विदाई के बाद एसओ के रवानगी के समय कई प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकाला गया। जुलूस के काफिले के आगे कई प्राइवेट मोटर साइकिल, थाने की सरकारी बाइक, थाने के सभी चार पहिया वाहन व कुछ निजी वाहन भी शामिल थे। इलाकाई लोगों में एसओ की विदाई को लेकर इस तरह चर्चा है कि मानों दारोगा ने लोकसभा या विधानसभा का चुनाव जीत लिया हो।
टिप्पणियाँ