बस्‍ती में सड़क पर लहूलुहान मिला था हिस्ट्रीशीटर, तीन दिन अस्‍पतालों में भटकने के बाद घर पर तोड़ा दम

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


बस्ती के सोनहा थाने का हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार उर्फ प्रदीप (उम्र 32 वर्ष) शनिवार रात अपने गांव सल्‍टौला के पास सड़क पर लहूलुहान मिला था। उसे लेकर परिवारीजन तीन दिन तक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र से लेकर बस्‍ती जिला अस्‍पताल और फिर लखनऊ के बलराम अस्‍पताल तक में भटकते रहे। आरोप है कि इलाज न हो पाने के चलते मंगलवार वे घर लौट आए जहां बुधवार को भोर में राकेश ने दम तोड़ दिया।


परिवारीजनों का कहना है कि वे उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने वाले थे। हिस्‍ट्रीशीटर राकेश की मौत की खबर पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने राकेश के शव के आसपास के हालात की पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया



राकेश की मां राजपति देवी का आरोप है कि शनिवार को शाम करीब सात बजे राकेश घर से साइकिल लेकर निकला था। रात करीब ग्यारह बजे अज्ञात लोगों ने मारा पीटा और घर से तीन सौ मीटर दूर सड़क पर लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए। उसकी साइकिल भी गायब थी। बहरहाल, पुलिस ने कहा है कि वह घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता