बस्ती मेडिकल कॉलेज में मौत के बाद फैला डर सांस फूलने की थी तकलीफ
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती संतकबीरनगर के संदिग्ध कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की पुष्टि करते हुए मेडिकल कॉलेज के ओपेक हॉस्पिटल कैली के सीएमएस डॉ जीएम शुक्ल ने बताया कि संतकबीरनगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स को सांस फूलने की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज लाया गया।
इसके पहले वह जिला अस्पताल संतकबीरनगर में भर्ती था। वह मुंबई से चलकर अपने गांव पहुंचा था। बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल संतकबीरनगर में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर मंगलवार को कैली अस्पताल भेजा गया, जहां पर इलाज के पर्चा आदि तैयार कराने के दौरान अचानक वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। शव से थ्रोट स्वाब का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है।
टिप्पणियाँ