बस्ती के बभनान में चलती श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कूदे 19 प्रवासी
आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक
बस्ती के बभनान में चलती श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कूदेबस्ती जिले के बभनान रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन धीमी होते ही 19 प्रवासी कामगार कूदकर उतर गए। इससे हड़कंप मच गया। उधर, ट्रेनों के ठहराव को देखते हुए डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा दलबल के साथ पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक बभनान निरंजन प्रसाद यादव से अप व डाउन की रुकने वाली गाड़ियों से यात्रा शुरू व खत्म करने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग व डाटा फीडिंग की व्यवस्था का जायजा लिया। सभी की थर्मल स्कैनिंग कराते हुए होम क्वारंटीन का निर्देश दिया।
सोमवार को बभनान रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की सूचना मिलते ही बस्ती जिला प्रशासन हरकत में आ गया। बभनान रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने व खत्म करने वालों का डाटा एकत्र करने व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। इस दौरान बभनान में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कूदे 19 यात्रियों को लेकर हड़कंप मच गया। स्टेशन पर मौजूद एसडीएम हर्रैया अनुपम मिश्र की देखरेख में ट्रेन से कूदे प्रवासियों की थर्मल स्कैनिंग व डाटा फीडिंग कराई गई। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन रहने की हिदायत देते हुए घर भेज दिया गया। स्टेशन पहुंचे डीएम व एसपी ने आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान भीम सिंह से स्टेशन परिसर की सुरक्षा सहित अन्य गाइडलाइन की जानकारी ली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग व डाटा फीडिंग की व्यवस्था दुरुस्त है।
टिप्पणियाँ