2595 मजदूर चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बस्ती पहुंचे

आवाम ए अजीज हिन्दी साप्ताहिक 


बस्ती स्टेशन पर रविवार को कुल चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन बस्ती पहुंची, जिनसे 2595 प्रवासी कामगार उतारे गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव, जीआरपी इंस्पेक्टर मार्कंडेय यादव और पुरानी बस्ती के प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वेश राय ने उनकी थर्मल स्कैनिंग करवाकर उनके गृह जनपदों को रवाना किया।



मुंबई सें बस्ती के लिए चली गाड़ी संख्या 1856 सुबह 8.20 बजे बस्ती पहुंची। इससे कुल 950 प्रवासी कामगार उतारे गए। वहीं इसके पूर्व मुंबई से बस्ती के लिए चली पहली स्पेशल ट्रेन नं. 1856 सुबह तकरीबन 5 बजे ही बस्ती पहुंच गई थी, जिससे कुल 952 प्रवासी कामगारों को उतारा गया था। इसके अलावा गोरखपुर व देवरिया तक जाने वाली दो अन्य ट्रेनों से कुल 723 मजदूरों को उतारकर थर्मल स्कैनिंग करवाई गई। उन्हें होम क्वारंटीन कर उनके गृह जनपदों को रवाना कर दिया गया।



65 रोडवेज बसों से 12 जिलों को भेजे गए प्रवासी


बस्ती बस डिपो के उपाधिकारी इंद्रजीत तिवारी के अनुसार बस्ती डिपो के अलावा मेरठ, मुरादाबाद, चारबाग, सोहराब गेट व बरेली डिपो की 65 बसों से देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आंबेडकरनगर, गोंडा व आसपास के 12 जिलों के प्रवासियों को भेजा गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता