सिद्धार्थनगर में 5 बस्ती व संतकबीर नगर में एक एक कोरोना पॉजिटिव मिले
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक राशिफल
बस्ती 12 मई । बस्ती मंडल के तीनों जनपदों में कुल 07 नए संक्रमित पॉय गए है। बस्ती व संतकबीरनगर में एक-एक, सिद्धार्थनगर में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले है।
सिद्दार्थ नगर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में सिद्धार्थनगर के जिन पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया वे सभी अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटीन थे। दो इटवा के अल्फारुक इंटर कालेज, दो सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल मसिना और एक शोहरतगढ़ के सेठ राम कुमार बालिका इंटर कालेज में क्वारंटीन था। इन सभी की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच है।
संतकबीरनगर के पौली ब्लाक के मुठही खुर्द गांव में मुम्बई से आया एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। जानकारी होते ही प्रशासन ने मुठही खुर्द गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया। घर-घर जांच शुरू कर दी है।
डीएम रवीश कुमार ने बताया कि मुम्बई के ठाणे नगर निगम ने उसके पॉजिटिव होने की सूचना दी। उसके पॉजिटव होने की जानकारी होते ही पूरे तंत्र को सक्रिय कर दिया गया। मुठही खुर्द को हॉट स्पॉट बना गांव को सील कर दिया गया है। किसी को भी आने-जाने की छूट नहीं है। कोरोना पॉजिटिव मरीज को गांव से लाकर एल-1 हास्पिटल खलीलाबाद में भर्ती कराया गया है। अब तक पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले नौ लोगों को चिह्नित किया गया है। इन सभी की जांच कराई जाएगी। अन्य को भी तलाशा जा रहा है। स्वास्थ्य टीम लगाकर घर-घर लोगों की जांच की जा रही है।
बस्ती में मुंबई से बाइक से घर आया एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह 28 अप्रैल को अपने एक साथी के साथ बाइक से मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव बरडाड़ पहुंचा था। ग्राम प्रधान ने तत्कालीन नियमों के अनुसार गांव के प्राथमिक विद्यालय पर क्वारन्टीन कर दिया था। बताया जाता है कि दो दिन वहां रहने के बाद युवक अपने घर चला गया। इसकी शिकायत प्रधान ने मुंडेरवा पुलिस से की। पुलिस की फटकार पर वह फिर से प्राथमिक विद्यालय पहुंचा था। जहां पर आरआर की टीम ने युवक का सैंपल लिया था। इस दौरान नए नियम के अनुसार होम क्वारन्टीन के लिए कहा गया। युवक अपने घर पर रहने लगा। 12 मई एको मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। हवा
टिप्पणियाँ