सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती, डिंपल व शिवपाल मौजूद, अखिलेश ने भी लिया हालचाल

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


हाइलाइट्स:



  • मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, बुधवार को अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में मुलायम को भर्ती कराया, पेट संबंधी थी समस्या

  • उपचार के बाद अब मुलायम की हालत सामान्य, शुक्रवार को किया जा सकता है डिस्चार्ज

  •  


पूर्व केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पेट संबंधी दिक्कतों के चलते लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इलाज के बाद अब उनकी हालत सामान्य है।


लखनऊ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को तबीयत ठीक न होने के कारण लखनऊ के मेंदांता अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया है। उन्हें पेट दर्द था उनकी कोलोनोस्कोपी की गई


अस्पताल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व शिवपाल सिंह यादव मौजूद हैं। गुरुवार दोपहर अखिलेश यादव भी पहुंचे और उनका हालचाल लिया।



डॉक्टरों का कहना है कि मुलायम अब पूरी तरह ठीक हैं। रात तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि मुलायम बुधवार रात से बीमार हैं इसलिए उन्हें भर्ती करवाया गया है।
मुलायम को पहले भी कई बार अस्पताल लाया जा चुका है और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता