सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में किसी भी आपरेशन से पूर्व कोरोना टेस्ट अनिवार्य - कुलपति






आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक



इटावा, सैफई। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में होने वाले अब सभी आपरेशनों के पूर्व कोरोना टेस्ट पूरी तरह अनिवार्य कर दिया गया है । 













ड़ॉ. राजकुमार (कुलपति)



यह जानकारी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.डा. राजकुमार ने दी।  उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना की विभिषिका को देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि किसी भी ऑपरेशन से पूर्व निश्चित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान बहुत संभावना होती है कि यदि मरीज कोरोना पाॅजिटिव है तो ऑपरेशन करने वाली टीम को कोरोना पाॅजिटिव होने की संभावना बढ़ जाती है। इन सब को ध्यान में रखते हुए नान-कोविड चिकित्सालय के इमरजेंसी ओटी में आने वाले सभी नान-कोविड मरीजों के ऑपरेशन हेतु यूनिवर्सल प्रीकाॅशन अपनाया जायेगा। अब इमरजेंसी ओटी में होने वाले ऑपरेशन में लगे सभी हेल्थ केयर वकर्स को पीपीई किट, एन-95 मास्क, शू कवर, हेड कैप, डबल ग्लवस का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही ऐसे मरीजों की कोविड-19 जाॅच आप्रेशन से पूर्व माइक्रोबाॅयलाॅजी विभाग द्वारा रैपिड टेस्टिंग किट द्वारा कराकर उपलब्ध करायी जायेगी। इस दौरान यदि मरीज जाॅच में कोविड पाॅजिटिव आता है तो मरीज को कोविड चिकित्सालय में तत्काल शिफ्ट किया जायेगा तथा समस्त ओटी स्टाफ को क्वारण्टाइन किया जायेगा एवं ओटी को सेनीटाइज कराकर जरूरी समय के लिए बन्द कर दिया जायेगा।


 


 

यूनिवर्सिटी के चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुलपति  द्वारा मिटिंग लेकर जरूरी महत्वपूर्ण गाइड लाइन दिये गये है जिसमें विश्वविद्यायल के सभी हेल्थ वर्कर्स चाहें वह कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत् हो या अस्पताल में अन्यत्र ड्यूटी कर रहे हों को इस गाइड लाइन का कडाई से पालन करना है। उन्होंने बताया कि नान-कोविड वार्ड में तैनात मरीजों के इलाज हेतु हेल्थ केयर वर्कर्स को प्लास्कि गाउन, ट्रिपललेयर मास्क, हेड कैप और ग्लवस पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा भी इन सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को प्लास्टिक गाउन, एन-95 मास्क, हेड कैप, ग्लब्स एवं शू कवर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन सब के अलावा हैण्ड हाइजिन का विशेष ख्याल रखा जाना सभी हेल्थ वकर्स से अपेक्षित है। इसके लिए सभी हेल्थ वकर्स 70 प्रतिशत एल्कोहल वाले हैण्डरब या साबुन और पानी से हाथ को 20 सेकेण्ड तक धोंये



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता