ऑरेंज जोन में है बस्ती, नहीं होगा बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन


  • आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक

  • उत्तर प्रदेश बस्ती कोरोना वायरस  के चलते बस्ती ऑरेंज जोन में है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को बताया गया है कि रेड और ऑरेंज जोन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य नहीं किया जाएगा।


सोमवार को इस आशय का लिखित निर्देश भी डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त हो गया है। डीआईओएस बृजभूषण मौर्य ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्पष्ट किया गया की रेड और आरेंज जोन में कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा। बस्ती ऑरेंज जोन में है, ऐसे में शासनादेश का पालन करते हुए मूल्यांकन कार्य अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता