लॉकडाउन में छूट का समय खत्‍म होने के बाद भी खोली दुकान, एफआईआर दर्ज

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


बस्ती लॉकडाउन में छूट की मियाद बढ़ने के बाद भी आदेश के उल्लंघन पर रोक नहीं लग पा रही है। रोडवेज के पास स्थित किराना की एक दुकान निर्धारित समय के बाद भी खुली मिली। यहां करीब आधा दर्जन लोग भी मौजूद मिले। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 


लॉकडाउन 3 में डीएम आशुतोष निरंजन के आदेश पर मेडिकल, किराना व अन्य छूट के दायरे में आने वाली दुकानों को खुलने की अनुमति सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक है। कोतवाली के उप निरीक्षक मोतीलाल ने बताया कि रोडवेज के पास स्थित अशोक किराना की दुकान शुक्रवार की रात करीब सवा आठ बजे खुली मिली।


यहां आधा दर्जन लोग एकत्र होकर सामान ले रहे थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था। प्रकरण में रोडवेज निवासी अशोक कुमार गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता