लाॅकडाउन : बागपत में लूडो खेलने में झगड़ा, एक की पीट-पीटकर हत्या

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


यूपी के बड़ौत के बिनौली रोड पर मंगलवार देर रात लूडो खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल पक्ष के लोगों ने आरोपी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने दो लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 



लुहारा गांव का रहने वाला 40 वर्षीय रामबीर नगर की बिनौली रोड पर अपनी बहन रामबीरी के पास करीब छह साल से रहता था। मंगलवार की रात वह मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ लूडो खेल रहा था। लूडो खेलने को लेकर उसका पड़ोसी जौनिस के साथ विवाद हो गया। इस पर रामबीर ने जौनिस के पेट में चाकू से कई वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जौनिस के चिल्लाने पर काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। उन्होंने रामबीर की पीट पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर चिकित्सकों ने रामबीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल जौनिस को बागपत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के बड़े भाई सोमबीर ने जौनिस और उसके भाई मोनू व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। परिजनों के अनुसार रामबीर अविवाहित था और वह अपनी बहन के पास रहता था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता