कोरोना वायरस से जान बचाना जरूरी, पूजा या नमाज तो घर में भी सकते हैं : CM योगी आदित्यनाथ
Awam a ajeej Hindi weekly
Lucknow यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस से जान बचाना जरूरी है, पूजा-पाठ और नमाज तो घर से भी किया जा सकता है। कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाना बहुत आवश्यक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें शनिवार को एक न्यूज चैनल पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमने सभी धर्मगुरुओं से बात की थी। इन सारे लोगों ने कहा था कि कोरोना की इस महामारी से बचना भी है और लोगों को बचाना भी है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मंदिर के बजाय लोगों ने घर से पूजा-पाठ और तमाम धार्मिक अनुष्ठान के काम किए थे। इसी तरह रमजान में भी घरों में नमाज पढ़ी जा रही है। हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना है।
क्वारंटीन सेंटर के लिए हरे जिले में एक नोडल अधिकारी की तैनाती
न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के पहले सीएम ने टीम 11 के साथ कोविड-19 के बारे में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में प्रोटोकॉल सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक जनपद में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों के क्वारंटीन सेंटरों में प्रोटोकॉल को सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक जनपद में एक प्रभारी अधिकारी तैनात किया जाएगा। यह अधिकारी क्वारंटीन सेंटरों में सही ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य चीजों को दुरुस्त रखेगा। योगी ने कहा कि प्रभावी पुलिसिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में अवैध अंतरराज्यीय एवं अंतरजनपदीय आवागमन न होने पाए। मुख्यमंत्री ने कहा, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों अथवा छोटे बच्चों के कोरोना संक्रमित होने पर उनका उपचार एल-2 या एल-3 कोविड अस्पताल में किया जाए। एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पताल में बेड की संख्या में वृद्घि के लिए तेजी से कार्य किए जाएं। सभी मंडलों में एल-3 अस्पताल स्थापित किए जाएं। डॉक्टरों व पैरामैडिक्स की प्रशिक्षण व्यवस्था को जारी रखा जाए।
टिप्पणियाँ