कोरोना वायरस की जांच के लिए गया मौलाना साद के ससुर का सैंपल गायब, अब दोबारा होगा टेस्ट

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


जमात मुखिया मौलाना साद के ससुर का कोरोना जांच को भेजा गया सैंपल नोएडा स्थित लैब में मिस हो गया है। वहीं जमात मुखिया के तीन सालों समेत 15 परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब प्रशासन गुरुवार को एक बार फिर मौलाना साद के ससुर का सैंपल लेकर जांच को भेजेगा।



दिल्ली स्थित तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर के मोहल्ला मुफ्ती में है। मौलाना साद मार्च में सहारनपुर आए थे। प्रशासन ने 14 अप्रैल को मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान और उनके परिवार के लोगों को सैंपल लेकर नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायरोलॉजी लैब भेजे थे। हैरत की बात तो यह है कि 23  दिन बीत जाने के बाद भी मौलाना साद के ससुर की जांच रिपोर्ट प्रशासन को नहीं मिल सकी है। प्रशासन ने बताया है कि मौलाना साद के ससुर सलमान का सैंपल लैब से मिस हो गया है। जबकि अन्य 15 परिजनों की रिपोर्ट प्रशासन को मिल गई है। इसमें मौलाना साद के तीन साले समेत परिवार के अन्य लोग शामिल हैं। 15 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।


डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि मौलाना सलमान के सैंपल लैब से कहीं मिस हो गया है। इसकी जानकारी लैब के अधिकारी ने प्रशासन को दी है। अब गुरुवार को दूसरी बार सैंपल लेकर लैब भेजा जाएगा। कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि मौलाना सलमान के 15 परिजनों की रिपोर्ट प्रशासन को मिल गई है। उसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं। अब मौलाना सलमान का दोबारा सैंपल भेजा जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता