इटावा:लाइफ केयर अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते महिला की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक





 

इटावा। सहयोगी जनपद में थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत फर्रुखाबाद रोड पर स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान इलाज में लापरवाही होने से गर्भवती महिला की मौत हो गयी।महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आक्रोश बढ़ता देख अस्पताल कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।





मृतक महिला विमलेश कुमारी के पति लाल बहादुर ने बताया कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी विमलेश कुमारी को प्रसव के लिए आज सुबह लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टर ने उनसे दो लाख रुपये ऑपरेशन के लिए जमा करवा लिए और पत्नी की डिलीवरी के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया ऑपरेशन के दौरान उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म भी दिया उसके बाद पत्नी की ब्लीडिंग होना शुरू हो गई जिसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गयी। मौत हो जाने के बाद अस्पतालकर्मियों ने उसके शव को परिजनों को सौपते हुए किसी और जगह ले जाकर इलाज करवाने के लिए कहा लेकिन जब हम लोगो ने देखा कि मेरी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है तो हम लोग शव को रखकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

 

मामले पर मुख्य चिकिसाधिकारी ड़ॉ. एनएस तोमर ने बताया कि आज थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत फर्रूखाबाद रोड पर एक निजी अस्पताल लाइफ केयर में महिला की मौत हुई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला के परिजनों के द्वारा पुलिस को लिखित में शिकायती पत्र दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एक जांच समिति बनाकर अस्पताल के विषय मे जांच करवाने के आदेश दे दिए गए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता