गोरखपुर, युवक की कोविड 19 रिपोर्ट आई निगेटिव,,पिता की आई पोजिटिव पिता पुत्र की तलाश
बिछिया मोहल्ले के सर्वोदय नगर व आजाद नगर कॉलोनी के चार परिवार क्वारंटाइन किए गए हैं। इनमें एक किराना स्टोर संचालक व सब्जी विक्रेता का परिवार भी शामिल है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम सर्वोदय नगर व आजाद नगर में कैंप कर रही है। कॉलोनी में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। दोनों कॉलोनियों के सभी घरों के लोगों की जांच के साथ ही एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगा दिया गया है।
ऐसे बिगड़ा मामला
सर्वोदय नगर का रहने वाला नेपाली मूल का एक परिवार फरवरी में मुंबई गया था। परिवार के मुखिया का मुंबई के एक अस्पताल मेंं कैंसर का इलाज चल रहा है। लॉकडाउन होने से परिवार मुंबई में ही फंस गया। बाद में 28 अप्रैल को एक प्राइवेट एंबुलेंस से चलकर परिवार 30 अप्रैल को गोरखपुर पहुंचा। टीबी अस्पताल में पूरे परिवार को क्वारंटाइन कराया गया। शुक्रवार की सुबह सबसे पहले परिवार के एक युवा सदस्य की रिपोर्ट जब निगेटिव मिली तो डॉक्टरों ने उसे घर जाने की इजाजत दे दी। मामला तब पलट गया जब रात में युवक के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। फिर तो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में आ गए।
टिप्पणियाँ