एसडीएम रूधौली का तुगलकी आदेश, बिना पास के कवरेज के लिए बाहर नही निकल सकते पत्रकार
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
बस्ती। जिले के रूधोली नगर पंचायत मे स्थित कान्हा गौशाला की हकीकत जानने पहुंचे कुछ पत्रकारों को अंगे्रजी हकूमत का फरमान सुनने को मिला। कवरेज पर निकलने के लिए पत्रकारों से एसडीएम रूधौली ने पास की मांग की। न होने पर उन्हें वापस जाना पडा। पत्रकारों को पहुचने से पूर्व गेट मे ताला बन्द कर दिया गया था। इस सम्बन्ध मे एसडीएम रूधौली ने कहा कि पत्र्रकारों को भी लाकडाउन मे बाहर निकलने व कवरेज करने से रोका गया ह
बात हुई यू कि कुछ पत्रकार नगर पंचायत रुधौली में बने कान्हा गौशाला का रविवार को जायजा लेने पहुचे थे तो वहाँ गेट पर ताला बंद था। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि एसडीएम साहब से बात कर लीजिए अनुमति मिलने के बाद ही गेट खुलेगा। फिर तो पत्रकारों ने तुरंत एसडीएम रूधौल को फोन लगाकर पूछने लगे कि सर यह गौशाला बंद है और यहाँ के कर्मियों ने बताया कि आप पहले एसडीएम से बात कर लीजिए तब ताला खुलेगा। इस पर एसडीएम रूधौली ने बताया कि तमाम आदेश आ गया है कोई पत्रकार बिना पास के न घुमे। तो वही पत्रकार ने फिर पूछा कि ये पास कहां बनेगा तो एसडीएम को यह भी पता नही की पास कहा बनेगा पत्रकारों के लिए। और पत्रकार को फरमान जारी कर दिया। बाद में जब एसडीएम अपने ही बात में फसते दिखे तो कहा कान्हा गौशाला में क्या देखना चाह रहे हो मुझसे पूछ लो तो पत्रकारों ने कहा कि हम पशुओं का देख रेख की व्यवस्था देखने आये हैैं। तो फटाक दे उत्तर देते हुए एसडीएम ने कहा ऐसे नही अलाऊ नही होगा।
इसका मतलब जब साहब आदेश देंगे या पास लेकर आएंगे तो पत्रकार कान्हा गौशाला का जायजा लेगा। इन साहब को ये भी नही पता कि पत्रकार कैसे काम करते है। उनके कवरेज के लिए भारत एवं प्रदेेश सरकार ने क्या आदेश जारी किये हैं यह एसडीएम कोे ही नही पता। वही इनके साहब गिरी पर भी सवाल खड़े हो रहे है। सब बातें साहब की सही अगर इनके पास कोई आदेश भी हो तो पत्रकार को दिखा देते। इससे साफ जाहिर होता है कि रुधौली में कान्हा गौशला के नाम पर लूट मची है। जोे प्रेेस से छिपायी जा रही है।
टिप्पणियाँ