बस्‍ती में सब्‍जीवाले की पेड़ से लटकती लाश मिली, परिवार और पड़ोसी हैरान

Awam a ajeej Hindi weekly


बस्‍ती में 28 साल के एक युवक सब्‍जीवाले की पेड़ से लटकती लाश मिली है। प्रथमदृष्‍टया मामला आत्‍महत्‍या का लग रहा है लेकिन परिवार और पड़ोसी हैरान हैं कि कल तक सामान्‍य दिखाई दे रहे इस युवक ने आत्‍महत्‍या क्‍यों कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


मामला बस्ती के नगर बाजार कस्बे का है। 28 वर्षीय त्रिपुरारी वहां एक किराए के मकान में भाई के साथ रहता था। त्रिपुरारी मूल रूप से संतकबीरनगर का रहने वाला था। वह अविवाहित था। कस्‍बे में ही सब्‍जी बेचकर अपना गुजारा चलाता था। लोगो के मुताबिक त्रिपुरारी को देखकर कभी नहीं लगा कि वह आत्‍महत्‍या जैसा कदम उठा सकता है। उसकी किसी से कोई दुश्‍मनी भी नहीं थी। सोमवार सुबह अपने घर के पीछे एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटकती उसकी लाश मिली तो लोग हैरान रह गए। 


उन्‍होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पेड़ से त्रिपुरारी की लाश उतरवाई और पोस्‍टमार्टम को भेज दी। थाना प्रभारी संजयनाथ तिवारी ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस को पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है ताकि यह साफ हो सके कि त्रिपुरारी की मौत गले में फंदा कसने की वजह से ही हुई है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता