बस्‍ती में सात मजदूर मिले कोरोना पोजिटिव यह सभी मुंबई से लौटे थे

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


बस्ती मुंबई से आए सात प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए। यह सभी ट्रक व बस से सफर कर बस्ती पहुंचे थे। हर्रैया स्थित क्वारंटीन सेंटर में जांच के दौरान इन्हें पॉजिटिव पाया गया। सभी को एल वन हास्पिटल सीएचसी मुंडेरवा में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके साथ आए मजदूरों को मेडिकल कॉलेज बस्ती के हॉस्टल में क्वारंटीन किया गया है। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि इसी के साथ बस्ती में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई। जिसमें एक की मौत, 13 डिस्चार्ज व 17 एक्टिव केस हैं। 


देश के विभिन्न राज्यों में कारपेंटर व कबाड़ का काम करने वाले बस्ती के मजदूर लॉकडाउन के दौरान वहीं फंस गए। मानपुर मुंबई में फंसे 70 मजदूर एक ट्रक रिजर्व कर 23 अप्रैल उत्तर प्रदेश के लिए निकले। छिपते व बैरियर पर बचते हुए इनका ट्रक उत्तर प्रदेश में झांसी पहुंचा। जहां पर मजदूर पकड़ लिए गए और उन्हें एक कॉलेज में रोका गया। रोडवेज की बस से 28 मजदूरों को भेजा गया। बस में बस्ती और सिद्धार्थनगर के 14-14 मजदूर सवार थे। 


झांसी प्रशासन की सूचना पर पर 28 अप्रैल को बस को जिले के घघौवा पुल पर रोक कर 14 मजदूरों को उतार लिया गया। इन सभी को मेडिकल कॉलेज बस्ती भेज कर जांच के लिए सैम्पल लिया गया। उसके बाद हर्रैया के सावित्री सिंह स्मारक इंटर कालेज भदावल में क्वारंटीन कर दिया गया। एक मई की रात आई रिपोर्ट में बस्ती में 14 मजदूरों में सात कोरोना संक्रमित पाए गए। शुक्रवार सुबह इन सभी को क्वारंटीन सेंटर से निकाल कर हर्रैया के दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया। शाम को इन सभी को लेवल वन हास्पिटल मुंडेरवा भेज दिया गया। इनके साथ रहने वाले शेष सात मजदूरों को मेडिकल कॉलेज बस्ती में क्वारंटीन कर दिया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता