बस्ती में आटा चक्की फटने से सफाईकर्मी की मौत, दो गंभीर
आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक
बस्ती थाना दुबौलिया क्षेत्र के बेमहरी चकमा के पास आटा चक्की फटने से तीन लोग घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गए जहां चिकित्सकों ने सफाईकर्मी विनोद कुमार पुत्र पांचू निवासी धरमूपुर थाना दुबौलिया को
घटना शुक्रवार देर शाम दुबौलिया थाना क्षेत्र के चकमा के पास की है। बेमहरी गांव निवासी प्रेमचंद आटा चक्की लगा रखे हैं। शुक्रवार की देर शाम चक्की पर दो-तीन लोग गेहूं पिसाने आए थे। अचानक गेहूं की पिसाई करते समय आटा चक्की फट गई। वहां मौजूद प्रेमचंद, विनोद और शाश्वत उर्फ मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां विनोद कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमचंद की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक विनोद कुमार दुबौलिया ब्लॉक के रानीपुर में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था।
टिप्पणियाँ