बैनामाशुदा जमीन को जबरिया खाली करवाने का दबाव
Awam a ajeej Hindi Weekly
बैनामाशुदा जमीन को जबरिया खाली करवाने का दबाव
बस्तीः मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव निवासी दूधनाथ यादव पुत्र श्रीराम दास यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बैनामाशुदा जमीन को जबरिया खाली करवाने का दबाव बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। दिये गये प्रार्थना पत्र में दूधनाथ का कहना है कि उन्होने साल 1987 में राजस्व गांव बघाड़ी में गाटा संख्या 231 रकबा 14 एअर को का बैनामा कराया है। बैनामे के बाद से ही जमीन पर कब्जा है।
लेकिन गांव के ही रामललित, अवधेश पुत्र स्व. कल्लूराम आदि जमीन को खाली करने का जबरिया दबाव बनाते हैं। मुण्डेरवां थाने से भी बार बार दबाव बनाया जा रहा है। परिवार में आये दिन इस बात को लेकर तनाव रहता है। वे जिलाधिकारी और प्रमुख अवस्थी सर का नाम लेकर दबाव बनाते हैं कि उक्त मामले में इन अधिकारियों की रूचि है। दूधनाथ ने पूरे प्रकरण की जांच करवाकर मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है जिससे वह तनावमुक्त होकर जीवनयापन कर सके और दोनो पक्षों में बेवजह झगड़ा झंझट की नौबत न आये।Weekly
टिप्पणियाँ