औरैया हादसा : मची चीख पुकार, खून से सनी सड़क, मोबाइल से हुई लोगों की पहचान

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


                     हादसा 


यूपी के औरैया जिले में शनिवार सुबह हुए हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब एक डीसीएम में ट्रक ने मारी टक्कर मार दी। डीसीएम रोककर इसमें बैठे लोग चाय पी रहे थे। इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है।



घटनास्थल के आसपास के लोगों को टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद चीख पुकार ने सभी को अपनी ओर खींच लिया। लोग जब मतदूरों को निकाल रहे थे तो फंसे हुए लोग अपने बचाव के लिए गुहार लगाते हुए दिखाई दिए। घटनास्थलपर चारों ओेर खून ही खून फैला था। जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली सभी मौके पर पहुंच गए। घायालों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने घायलों को बेहतर इलाज करने को कहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मोबाइल फाेन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता