औरैया हादसा लाइव अपडेट्स : पीएम ने जताया दुख, सीएम योगी ने दो थानाध्यक्ष को किया निलंबित
Aawam a ajeej Hindi weekly
हादसा Live Updates : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के सुबह डीसीएम और ट्रक की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 36 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने मृतक के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घटना की समीक्षा करते हुए उन्होंने फतेहपुर सीकरी (आगरा) और कोसी कलां (मथुरा) के एसएचओ को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है और क्षेत्राधिकारियों को कठोर चेतावनी दी।
लाइव अपडेट्स
सीएम योगी ने मृतक के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
- सीएम योगी ने एसएसपी, एडिशनल एसपी मथुरा एवं एसएसपी आगरा व एडिशनल एसपी आगरा सभी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही साथ एडीजी आगरा जोन, आईजी आगरा जोन इस मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया।
- औरैया सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। 24 मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
- इस घटना की समीक्षा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर सीकरी (आगरा) और कोसी कलां (मथुरा) के एसएचओ को तत्काल निलंबित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को कठोर चेतावनी दी है।
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी औरैया हादसे में मारे गए मजदूरों पर दुख व्यक्त किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शनिवार को दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
आखिलेश यादव ने औरैया हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए देने घोषणा की।
- बसपा सुप्रीम मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दुर्घटना के कारणों पर तत्काल एक रिपोर्ट प्रस्तुत को कहा है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है।
औरैया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में 24 लोगों को मृत लाया गया। वहीं, 37 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसमें से 15 की हालत नाजुक है। इन 15 गंभीर रूप से घायल लोगों को सैफई के पीजीआई में रेफर कर दिया गया है।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को संज्ञान में लेगे हुए हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों पर तुरंत रिपोर्ट दें को कहा है।औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसे शनिवार तड़क सुबह 3:30 बजे हुआ। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और लगभग 15-20 लोगों को चोटें आई हैं। इस हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दो ट्रकों की टक्कर में घर जा रहे 23 मजूदरों की मौत हो गई। वहीं, 15-20 मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों के साथ हादसे पर हादसे
कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों के साथ पिछले कुछ दिनों में कई हादसे हुए हैं। हाल ही में पैदल घर जा रहे मजदूरों के साथ यूपी और बिहार में हादसा हो गया था। इसमें आठ लोगों की जान चली गई थी। पहला हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार रात करीब एक बजे हुआ था।पंजाब से लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया था। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचर में शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत हो गई थी। बस मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर कटिहार जा रही थी।
टिप्पणियाँ