आज से बदल गया पैसा निकालने का नियम, बैंक जाने से पहले चेक कर लें किस दिन निकाल पाएंगे कैश



आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते कई नियमों में बदलाव किया गया है. इंडियन बैंक एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान बैंकों से पैसे निकालने के लिए नए नियम बनाए हैं. एसोसिएशन ने सभी बैंक ग्राहकों से अनुरोध किया है वे अधिक संख्‍या में एक साथ बैंक ना पहुंचे. बल्कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर फोकस रखें. इसके साथ ही IBA की पूरी कोशिश है कि इस समय बैंक में पैसे निकालने के लिए कम-कम लोग आएं. 









Indian Bank Association ने किया बदलाव








इंडियन बैंक एसोसिएशन ने ग्राहकों से कहा है कि बैंकों में भीड़ न लगाएं, बल्कि बैंक चाहते हैं कि लोग बैंक आना कम करें और ज्यादा काम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही करें. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 500 रुपए महिलाओं के अकाउंट में डाले जा रहे हैं. उसके लिए बैंकों ने सलाह दी है कि आपका पैसा बैंक में सुरक्षित है इसलिए निकालने के लिए हड़बड़ी न मचाएं.











अकाउंट नंबर के आधार पर निकाल पाएंगे कैश 








बता दें अप्रैल महीने की किस्त महिलाओं के अकाउंट में डाली जा चुकी है और मई महीने की 500 रुपए की किस्त अकाउंट में डाली जा रही है. ज्यादा भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए बैंकों ने पैसा निकालने के लिए तारीख के हिसाब से व्यवस्था की है. यह व्यवस्था अकाउंट नंबर के आ​खिरी नंबर के आधार पर की गई है. 




इस तरह निकाल सकेंगे पैसा









जिन लोगों का अकाउंट नंबर 0-1 है वो 4 मई को पैसा निकालेंगे. इसके अलावा जिन ग्राहकों का अकाउंट नंबर 2-3 है वह 5 मई को पैसा निकालेंगे. इसके साथ ही एसोसिएशन बताया कि जिनका अकाउंट नंबर 4-5 है वो 6 मई को, जिन ग्राहकों का अकाउंट नंबर 6-7 है वो 8 मई को और जिन ग्राहकों का अकाउंट नंबर 8-9 हैं वो 11 भी को पैसा निकाल सकेंगे पैसा


11 मई के बाद कोई भी निकाल सकेगा पैसा 






इसके अलावा 11 मई के बाद सभी तरह के लोग उसी तरह पैसा निकाल सकेंगे, जिस तरह से निकालते हैं यानी की तारीख और अकाउंट नंबर के आखिरी नंबर वाली व्यवस्था 11 मई के बाद नहीं होगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पिछले महीने लोगों ने बड़ी संख्या में आकर बैंकों के सामने पैसा निकालने के लिए लाइन लगा ली और कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया.  











इसलिए बनाए गए नए नियम








बता दें अप्रैल महीने में बड़ी संख्या में लोग बैंक से पैसा निकालने के लिए एकसाथ पहुंच गए थे, जिसके बाद बैंकों में भीड़ लग गई थी. ऐसे में कई बार सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पाया. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार इंडियन बैंक एसोसिएशन ने नए नियम बनाए हैं. 










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता