यूपी पुलिस ने COVID-19 का इलाज खोजने का दावा करने वाले को किया गिरफ्तार


बलिया (आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक)। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक व्यक्ति को कोविड 19 की दवा खोजने का दावा करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को पुलिस ने कहा, जिले में एक व्यक्ति कोविड का उपचार करने का दावा कर रहा था, उसका कहना था कि वह किसी को भी ठीक कर सकता है। इस झूठे दावे के चलते पुलिस ने उसे अब अरेस्ट कर लिया।


कोरोना का इलाज का झूठा दावा


चितबड़ागांव थाना के एसएचओ हरि राम मौर्य के मुताबिक, 'टेका देवरी गाँव के निवासी राकेश कुमार सिंह ग्रामीणों के सामने दावा कर रहे थे कि उन्होंने कोविड-19 को ठीक करने के लिए एक दवा बनाई है और वह किसी का भी इलाज कर सकता है। चूंकि यह दावे पूरी तरह फर्जी हैं, ऐसे में उसे अरेस्ट कर लिया गया।' पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।देश में कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ रहा है। देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, इसके बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के पार हो गई। वहीं 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता