यूपी में पहला केस आय सामने ढाई साल का बच्चा कोरोना संक्रमित,इस संक्रमण से मुक्त हो चुकीं महिला डॉक्टर का है बच्चा

लखनऊ, सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक कनाडा से लौटीं महिला डॉक्टर तो कोरोना वायरस से जंग जीत चुकी हैं, लेकिन उनके परिवार के लोग एक-एक कर संक्रमित हो रहे हैं। सास-ससुर के बाद अब उनका ढाई साल का बच्चा वायरस की चपेट में आ गया है। प्रदेश में पहली बार कोई बच्चा संक्रमित मिला है। उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया है।


डॉक्टर के संपर्क में आकर अब तक चार लोग संक्रमित हो चुके हैं। गोमतीनगर निवासी महिला डॉक्टर कनाडा से लौटी थीं। 11 मार्च को उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। 19 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान उनके संपर्क में आए इंदिरानगर निवासी युवक में वायरस की पुष्टि हुई थी। उसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है। वहीं, 18 दिन बाद महिला के सास-ससुर में कोरोना वायरस मिला था। उनका इलाज कमांड हॉस्पिटल में चल रहा है। अब महिला के ढाई वर्षीय बच्चे में वायरस की पुष्टि हुई। बच्चे को केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती सात परिवारजन की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि बच्चे को केजीएमयू भेज दिया गया है। घर में कोरोना के कई मरीज सामने आने के बाद से अब महिला में दोबारा संक्रमण का खतरा बना हुआ है। कारण, यह कि महिला संक्रमित बच्चे के संपर्क में रही हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता