सपा सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय को बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


रामपुर सहयोगी यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान के मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का रामपुर जिला प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है, प्रशासन के अधिग्रहण के बाद विश्वविद्यालय के मेडिकल साइंस फैकल्टी बिल्डिंग को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है, अब यहां पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.


डीएम रामपुर आंजनेय कुमार सिंह के अनुसार आ’पदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उन्होंने इमारत का अधिग्रहण किया है. इस केंद्र में 100 बेडों की व्यवस्था की जाएगी. कहा कि हमने जिला अस्पताल के डाक्टरों, नर्सों सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ के सदस्यों से कहा है कि वे विश्वविद्यालय के मेड़िकल कालेज भवन का उपयोग कर सकते हैं.

जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति सुल्तान मुहम्मद खान ने कहा कि हमने एक सप्ताह पहले ही प्रशासन से सपंर्क किया था. इस दौरान उनसे कहा था कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कालेज के भवन को उपयोग में लिया जाए. कहा कि अब हमें सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट कार्यालय से इस भवन को क्वारंटाउन सेंटर में बदलने का पत्र मिला है.


गौरतलब है कि रामपुर में इस विश्वविद्यालय की स्थापन जौहर अली ट्रस्ट द्धारा साल 2006 में की गई थी. और इसके कुलाधिपति समाजवादी पार्टी से रामपुर के सांसद आजम खान थे. आजम खान और उनकी पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला खान दो जन्मप्रमाण पत्र को लेकर सीतापुर जे’ल में बंद हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता