संतकबीर नगर जिले के चोरहा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज , तपप्पा उजियार में मचा हड़कंप, प्रशासन अलर्ट चोरहां सील
- आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
संतकबीरनगर सेमरियावां चोरहा
संत कबीर नगर के दुधारा थाना क्षेत्र का चोरहा गांव में जमाती अब्दुल अहद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव को अभेद्य किले में परिवर्तित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में प्रवेश के सभी सात मार्ग पूर्ण रूप से सील कर दिए गए हैं। ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखकर वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। आस पास के क्षेत्र में दहशत है।
सन्तकबीर नगर में मिला पहला कोरोना मरीज ,प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप दुधारा का रहने वाला 70 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव निकला है। दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा गांव का रहने वाला है। दिल्ली में तब्लीगी मरकज में शामिल हुआ था। चोरी छिपे भाग आया था। गांव के प्रधान ने इसकी शिकायत आइजीआरएस पर की थी। इसके बाद से पुलिस हिरासत में लेकर जांच कराई है। जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि,डीएम ने की पुष्टि,बिना जांच कराए ही घर पर रह रहा था 70 वर्षीय कोरोना पेशेंट ,पुलिस ने दर्ज किया केस,दुधारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है कोरोना पॉजिटिव पेशेंट
-बताते चले किकोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से आज पूरा देश नही बल्कि पूरा विश्व परेशान एवं हलकान है,जैसी ही लोग कोरोना जैसे शब्द को सुनते ही दिल मे डर एवं खाओफजाद सा होने लगता है और कुछ पल के लिए सोचने पर मजबूर हो जाते है,कुछ इस तरह का ताज मामला दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा का है,वृहस्पतिवार कि शाम दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा निवासी 71 वर्षीय अब्दुल अहद के कोरोना पाजीटिव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चोरहा गांव के आस पास इस कदर सन्नाटा पसरा हुआ है जैसी 2 बजे रात का दृश्य होता है,जहा लोग सहमे सहमे अपने घरों में छिपे हुए नजर आरहे है,प्रशासन ने संबंधित परिवार के सदस्यों को जिला अस्पताल भेज दिया तो वहीं चोरहा जाने वाले मार्ग सील एवं ब्लॉक कर दिये गये हैं तो वही ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है।
थाना दुधारा क्षेत्र के गांव चोरहा निवासी अब्दुल अहद(71 वर्ष) दिनांक 8 मार्च से 10 मार्च तक निजामुद्दीन मरकज दिल्ली में जमात में रहे। 11 मार्च को वह अपने गांव चोरहा आया और घर पर ही रहा था जिसकी ग्राम प्रधान की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार पटेल ने 108 एंबुलेंस बुलवाकर अब्दुल अहद के विरुद्ध मु.अ.सं. धारा-188,269,270 भादवि तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51ख के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच के लिए जिला अस्पताल खलीलाबाद भेजवा दिया गया जहाँ पहली जांच में निगेटिव पाये गये। दूसरी जांच में पाज़ीटिव पाये जाने के बाद मुकामी पुलिस ने शेहरून्निसां पत्नी अब्दुल अहद-68, हबीबुर्रहमान पुत्र अब्दुल अहद- 46, मेरातुन्निसां पत्नी हबीबुर्रहमान- 42, जैनब खातून पुत्री हबीबुर्रहमान- 21, हफ्सा खातून पुत्री हबीबुर्रहमान- 19, मु.आकिब, मु. हामिद सहित 11 सदस्यों को मुकामी पुलिस ने बीती रात में 108 एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल स्थित कोरंटाइन भेज दिया है तो वहीं चोरहा की तरफ जाने वाले रास्तों को पूरी तरह नाकेबंदी की गयी है। पूरे गांव पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है।
डीएम व एसपी ने पहुंचकर लिया जायज़ा
जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने चोरहा गांव पहुंचकर गांव का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को सब्जी तथा राशन की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिये निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोबिंद सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर एसपी सिंह, सीओ सदर अरविंद पाण्डेय, बीडीओ आर.के. चतुर्वेदी, दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य टीमें कर रही हैं स्वास्थ्य परीक्षण
ग्रामवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चार टीमें बनाई गयी हैं। जो कि पूरे गांव के सभी सदस्यों की स्क्रेनिंग कर रही हैं। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां के अधीक्षक डा. जगदीश पटेल की अगुवाई में स्वास्थ्य महकमा लगातार जूझता दिखा। साथ ही सभी व्यक्तियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
गांव को किया जा रहा सैनेटाइज्ड
1200 की आबादी वाले गांव को नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा एक व्यक्ति के पाज़िटिव मिलने के बाद बृहस्पतिवार को दवाओं का छिड़काव कराया गया। इसके लिए एडीओ पंचायत शशिभूषण पाण्डेय ने सफाईकर्मियों की टीम लगाई गई थी
टिप्पणियाँ