फोन गिरवी रख दवा लेने जा रहा था रिक्शावाला, रामपुर के डीएम ने की मदद








       



      Date: Sat, 11 Apr 2020













कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है। इस बीच रोजाना कमाने-खाने वालों को थोड़ी बहुत परेशानियों को सामना करना पड़ रहा मगर जिला प्रशासन उनकी हरसंभव मदद कर रही। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को रामपुर में देखने को मिला, जब डीएम ने एक रिक्शावाले की मदद की 
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
रामपुर(सहयोगी )।
कोरोना वायरस के चलते हर जगह सन्नाटा सा छाया हुआ है। लोग घरों में कैद हैं, इस बीच रामपुर में एक रिक्शावाला जब सड़क पर निकला तो उसकी दयनीय स्थिति देख रामपुर के डीएम का दिल पसीज गया। रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) अंजनय कुमार सिंह काफी सख्त अधिकारी माने जाते हैं। मगर शुक्रवार को उनका एक नया रूप देखने को मिला। रामपुर की सड़कों पर तालाबंदी का जायजा लेने के लिए जब उन्होंने रिक्शावाले को देखा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। उससे पूछा गया कि लॉकडाउन के चलते सड़क पर वह क्या कर रहा है, डीएम ने रिक्शावाले से यह भी कहा, जो नियम का उल्लंघन कर रहे उन्हें हवालात में डाला जा रहा।डीएम की ये बात सुन रिक्शा चालक ने अपनी मजबूरी बताई। उसने कहा, वह कुछ दवाएं खरीदने के लिए बाहर आया था। पैसे नहीं थे, इसके लिए 150 रुपये में अपना फोन गिरवी रख आया। गरीब रिक्शा चालक, की स्थिति देख डीएम सिंह ने उसे पूरे महीने की दवा खरीदकर दी। साथ ही उसे 150 रुपये भी दिए ताकि वह अपना फोन वापस ले सके। डीएम ने भी रिक्शा चालक से यह भी कहा कि वह अपना फोन वापस मिलने पर उन्हें सूचित कर दे







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता