मुल्क की हिफाज़त सबसे बड़ा धर्म

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


संपादक की कलम से:- दीगर मुल्कों के साथ साथ हमारे मुल्क को भी इस खतरनाक वायरस अपने आगोश में ले रखा है जिस से निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के साथ साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस आपदा के बचाव  से जुड़े डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य विभाग पुलिस महकमे के लोग सेना अर्ध सैनिक बल के साथ-साथ देश का सफाई कर्मी जो लगातार अपने परवाह किए बिना हमारे देश के 130 करोड़ जनता की हिफाजत करने का बीड़ा उठा रखा है इसी कड़ी में भारतवर्ष के सभी राज्यों के आला ओहदे पर बैठे प्रशासनिक अधिकारी जो लगातार अपने जनपद में door-to-door जाकर जागरूक कर रहे हैं कि इस खतरनाक वायरस से बचें बाहर ना निकले फिर भी लोग मानने का नाम नहीं ले रहे लोगों में ये किस प्रकार की देशभक्ति है अब तो यह हालत हो गया है कि सोशल मीडिया पर भी लोग हिंदू मुसलमान करने में लगे हैं लोगों को यह पता नहीं है कि हमारा देश कहां जा रहा है लोग परेशान हैं फिर भी लोग घरों से निकलना बंद नहीं कर रहे हैं जिस देश में उस देश का प्रधानमंत्री देश की जनता से हाथ जोड़ रहा हो कि आप लोग 21 दिन का पालन करें फिर भी लोगों ने इसका मजाक बना रखा है इस लाक का पालन हो ही रहा था कि अचानक दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से एक दिल को हिला देने वाली खबर आई हिंदुस्तान के अलावा दीगर मुल्कों और हिंदुस्तान के दीगर शहरों के लोग मरकज़ में जमा थे जिनकी तादाद लगभग हजारों के ऊपर थी जिनका पूरा ट्रेस किया गया और पता चला कि कुछ लोगों को कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी है का  यह पता चलते ही दीगर मुल्कों के साथ-साथ अपने मूल मैं अफरा-तफरी का माहौल बन गया फिर क्या था लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई कुछ अच्छे तो कुछ बुरे लेकिन इस दौर में पहले इंसानियत का रास्ता अपनाना चाहिए और धैर्य काम लेना चाहिए क्यों लोग ऐसा काम करते हैं क्यों अपने अंदर की बीमारी छुपाते क्यों डरते हैं लेकिन इस देश के तमाम अफसरों को सलामी देना चाहिए किस समय रहते ही सारे लोगों को लगभग ट्रेस कर लिया गया है जिन लोगों की शिनाख्त हो गई है उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है भारत के अफसर आन के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती होती है कि कौन कब कहां से आया है किस-किस से मिला है कहां कहां गया है किस जगह रहा है यह पूरी प्रक्रिया को जानना ट्रेस करना आसान काम नहीं होता है अभी यह चल रहा था कि दिल्ली से एक खबर फिर निकल कर के आई किसी गुरुद्वारे में 200 सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा में पाए गए जो बताया जा रहा था कि लाख डाउन के कारण यह लोग यहां फंस गए थे जिन्हें पंजाब जाना थाउन तमाम लोगों की भी जांच की गई और उन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हो पाई सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें आइसोलेट मैं रखा गया 
     मुझे बड़ा फर्क होता है इस देश पर जिस देश के वासी हैं इस देश में सभी धर्मों का संगम है सभी मौसमों का गुलशन है हम इसे उजड़ने ना दें हमारी और आपकी एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह जिम्मेदारी बनती है इसे बचाने का प्रयास करना चाहिए आज जिस तरह से हमारे मुल्क का माहौल है सारे देशवासियों को सबक सीख लेनी चाहिए अभी मौका है इस्लाम डाउन का सही तरीके से पालन करें साफ सफाई से रहें देश के देश को बचाने में सहयोग करें यही अपील हमें पुकारती है
    इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता कि सभी धर्म की पवित्र ग्रंथ में यह दर्शाया गया है कि 1 दिन तो सभी को ईश्वर की शरण में जाना है वह चाहे जिस तरह से लेकिन यह नहीं है कि हमने बचाव नहीं करना चाहिए कुछ दिन के लिए सारे मेल मिलाप आवागमन को रोक दें हमारे देश की यही पुकार है और मौजूदा हालात में इसी की जरूरत है
       मौजूदा हालात को देखते हुए यह जरूरी नहीं है कि ईश्वर अल्लाह की इबादत  मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा व गिरजाघरों मैं ही की जाए वक्त की नजाकत को देखते हुए घरों में ही रहकर भी अपने अपने ईश्वर की आराधना भक्ति कर सकते हैं दिल से की गई भक्ति आराधना बहुत ही कारगर होती है दिखावे से कहीं बेहतर है जहां तक मैंने जाना है पड़ा है देखा है इस तरह की कभी भी नहीं लगी चाहे वह विश्वयुद्ध ही क्यों ना रहा हूं तो यह मान लो मानो युद्ध है मानव से मानव में बहुत तेजी से फैलता है और फैल रहा है इस वायरस से दुनिया के लगभग 200 देशों में सता रहे इटली अमेरिका चाइना ऑस्ट्रेलिया साउथ कोरिया और दुनिया के तमाम देश जो बहुत ही ताकत देश ताकतवर देश कहलाते हैं किसी की नहीं चल रही क्योंकि इसका इलाज ही बचाव है अपने आप को पूरी तरह से लाडला करना हमारे लिए सेहत बंद होगा अभी हमारे देश की हालात और देशों के मुकाबले बेहतर है नादानी ना करें सहयोग करें देश हमारा है इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है आओ मिलकर यह कसम खाएं कि इस देश को बिल्कुल कर नियमों का पालन करते हुए कोरोनावायरस को इस देश से जड़ से निकाल कर फेंक देना है इस बिल को बर्बाद होने से बचाना है हमें इस देश के मुस्तकबिल को सवारना है
    मुझे यह देख कर बहुत दुख होता है कि जब लोग अपने और अपने मुल्क के लोगों की बात ना मानकर अपनी मनमानी करने में लगे हैं हमें क्या हासिल होगा इतना सब कुछ हो जाने के बाद लाकडाउन होने पर भी लोगों ने चुप के चोरी से जुमे की नमाज मस्जिदों में एकत्र होकर जाकर पढ़ रहे थे प्रशासन के मना करने पर भी उल्टा पुलिस वालों पर लोगों ने जोरो सितम  अजमाना शुरू कर दिया लोग यह नहीं समझते किसी भी ग्रंथ ने यह नहीं कहा है कि आप जिस मुल्क में रहते हो जिस देश में रहते हो और ऐसे हालात में उस देश के कानून का पालन ना करें  पहले आपको  यह समझना होगा कि इस मुश्किल भरी घड़ी में आपका सहयोग ही सबसे बड़ा सहारा है सबसे बड़ा धर्म मुल्क की हिफाजत उसके साथ साथ आपका धर्म आपका मज़हब है हां कहीं कहीं पर यह शिकायत भी रही है पुलिस के जवानों ने जबरदस्ती की है यह भी गलत है लेकिन कहीं ना कहीं उनकी भी मजबूरी रही होगी इनको दो लाठी मरने से अगर देश की हालत सुधरती है तो क्यों ना यह काम किया जाए गलत नहीं थे वह भी परेशान हैं उनका भी परिवार है आप स्वस्थ हो तो उनका परिवार महफूज रहेगा स्वस्थ रहेगा ये जवान आशा की किरण को लेकर के हमारे बीच मुस्तैदी से खड़े होकर हमारे वतन और हमारी सुरक्षा और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे मुझे इस वक्त इस देश की हालात पर एक शायर का लिखा हुआ कलाम याद आता है जिस तरह है
हमारा मुल्क हमें जानों तन से प्यारा है
 हमारा मुल्क हमें जानों तन से प्यारा है
हर एक गोशा वतन का जिगर का पारा है
मेरे वतन की ज़मीं सभी धर्मों की धरती है
 खुदा ने इसको बड़ी शान से निखारा है
 हमारा मुल्क हमें जानों तन से प्यारा है
कोई हो मुस्लिम हिंदू कि सिक्खों  ईसाई 
कोई हो मुस्लिम हिंदू कि सिक्खों  ईसाई
है भाई भाई यही कौमित का नारा है
है भाई भाई यही कौमित का
नारा है
कहीं हो मस्जिदों मंदिर कहीं हो गिरजा घर  गुरुद्वारा
कहीं हो मस्जिदों मंदिर कहीं हो गिरजा घर  गुरुद्वारा
हर एक मकाम  से वहदत ही आशिकारा है
हर एक मकाम  से वहदत ही आशिकारा है
हमारे वास्ते ऑसां है सर कटा देना 
हमारे वास्ते ऑसां है सर कटा देना 
हमारा मुल्क हमें खूने दिल से प्यारा है
हमारा मुल्क हमें खूने दिल से प्यारा है
हमारा मुल्क हमें जानों तन से प्यारा है
हमारा मुल्क हमें खूने दिल से प्यारा है
 हम आशा करते हैं कि हमारे देश को लाइलाज वायरस से बचने और बचाने मैं आपकी भागीदारी होगी सभी नियमों कानूनों का पालन करें स्वस्थ रहें स्वस्थ रहें हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ रहें 
      जय हिंद


देश दुनिया की खबर जानने के लिए गूगल पर टाइप करें awamaajeej.page


किसी भी प्रकार का सुझाव देने के लिए मेल कर सकते हैं


awamaajeej2009@gmail.com


9452012030


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता