मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ सभी धर्म गुरु भी उपस्थित रहे
संतकबीरनगर - मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी रबीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह समेत जनपद के विभिन्न थानों से आये विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से वार्ता की गयी व बताया कि कैसे इस महामारी को हम सभी मिलकर हरा सकते है यह कार्य बिना सभी धर्मों, पंथ, मजहबों के लोगों के सहयोग के बिना सम्भव नही है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अतिआवश्यक है इसके सम्बन्ध में बताया गया कि मन्दिर / मस्जिद में किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित न होने दे जैसे अभा तक सभी लोगों ने सरकार के इस फैसले का सम्मान करते हुए सहयोग किया है आगे भी जब तक हम इस महामारी को समाप्त नही कर देते सम्मिलित प्रयास करते रहेंगे । वीडियों कान्फ्रेसिंग के उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये आदेशों निर्देशों से सभी सम्बन्धित अधिकारियों / कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि सभी अपने पूर्ण मनोयोग व क्षमताअनुरुप कार्य करें । उपस्थित सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से आग्रह किया गया कि शासन प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करें, दिए गये निर्देशों का पालन करें व कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के अन्य लोगों को भी जागरुक करें ।
टिप्पणियाँ