लोकसभा सचिवालय में भी कोरोना, संक्रमित कर्मचारी
- आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
- लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. वह हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट
में काम करता है. फिलहाल, उसका इलाज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है.
- हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करता है कर्मचारी
- राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी की रिश्तेदार भी संक्रमित
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के बाद अब लोकसभा सचिवालय में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. वह हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करता है. फिलहाल, उसका इलाज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है.
लोकसभा सचिवालय से पहले राष्ट्रपति भवन के कैंपस में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दिया. कैंपस में रहने वाले एक कर्मचारी की रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाई गई. पीड़ित के परिवार समेत परिसर में रहने वाले 125 परिवारों को आईसोलेशन में भेज दिया गया ह
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला और परिवार पिछले दिनों गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. पीड़ित महिला की मां का निधन हुआ था, जो कोरोना संक्रमित थी. उसके बाद से पीड़ित महिला में लक्ष्ण दिखे और जांच में वो पॉजिटिव निकली. हालांकि, परिवार के बाकी सदस्यों का रिजल्ट निगेटिव आ गया है.
इस बीच देश में कोरोना की महामारी से अब तक कुल 590 लोगों की मौत हो चुकी है. 3251 लोग अब तक ठीक हुए हैं. वहीं कुल मरीजों की संख्या 18 हजार 600 हो गई है. एक्टिव केस की तादाद अब 14759 है. संक्रमण की आशंका को देखते ही सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों की कैंटीन को तत्काल बंद कर दिया गया है.वहीं दिल्ली की बात करें तो आज से 24 घंटे के लिए आजादपुर मंडी खोल दी गई है. दूसरी तरफ दिल्ली के रूपनगर की राशन दुकान का हेल्पर संक्रमित पाया गया है. अब राशन लेने वाले डेढ़ हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है. वहीं जयपुर के कनटेनमेंट जोन रामगंज में कोरोना ने फिर से सिर उठाया है और 75 नए मरीज सामने आ चुके हैं.
टिप्पणियाँ