लखनऊ-कानपुर समेत यूपी में 31 इलाके सील, घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की पैनी नजर





 












लखनऊ (आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक) लखनऊ :-

Coronavirus उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 से अधिक इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रों में कोई भी आवाजाही नहीं हो पा रही है। प्रदेश में जिन इलाकों को सील कर दिया गया है, ये वही इलाके हैं जहां पिछले 48 घंटों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

 

कोरोनावायरस मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है। तब्लीगी जमात के लोगों ने इसकी संख्या बढ़ाने में एक खास भूमिका अदा की है। उत्तर प्रदेश का तो बुरा हाल है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 से अधिक इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। रायबरेली जिले में दिल्ली से लाैटे तब्लीगी जमात के दो सदस्यों का सोमवार को कोरोना टेस्ट हुआ और वे पाॅजिटिव पाए गए। इसके बाद यहां के दस इलाकों को सील कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक, रायबरेली, स्वप्निल ममगाईं ने कहा कि नगर कोतवाली क्षेत्र में 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दो जमाती मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसके अलावा सीतापुर जिले के खैराबाद में सात बांग्लादेशी समेत आठ जमातियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव जाने के बाद उसे भी सील कर दिया गया है

घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तो हालात काफी गंभीर हैं। यहां पूरे सदर बाजार क्षेत्र को शुक्रवार शाम सील कर दिया गया था। यहां एक मस्जिद में तबलीगी जमात के 12 सदस्य मिले थे जिनका कोरोना टेस्ट हुआ जिनमें 11 लोग पाॅजिटिव पाए गए थे। सील किए गए सदर बाजार के निवासी रमेश भसीन ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि उन्हें अपने दरवाजे पर खड़े होने या खिड़कियों के माध्यम से पड़ोसियों से बात करने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं वाराणसी की बात करें तो यहां के चार इलाकों को भी सील कर दिया गया है। इनमें मदनपुरा, बजरडीहा, गंगापुर और लोहता शामिल हैं। इसके अलावा, प्रतापगढ़, हाथरस, गाजीपुर, आजमगढ़ और कानपुर के विभिन्न इलाकों को भी सील कर दिया गया है।


 











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता