क्या बढ़ जाएगा लॉकडाउन? जानिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने क्या कहा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video 




Conferencing) के जरिये हो रही चर्चा में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही.अधिकांश मुख्यमंत्रियों ने भी यही बात कही लाख डाउन की अवधि बढ़े
इस दौरान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तीन अहम बातें रखीं. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन (Lockdown) कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए. यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा. तीसरा, अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए. ना रेल, ना सड़क ना एयर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए, लेकिन मानवीय और व्यवहारिक नज़रिए से फैसला हो. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट और क्लस्टर की सीलिंग की जाएगी. ममता ने कहा कि उनके राज्य को आर्थिक नुक़सान हुआ है. उन्होंने कोविड 19 से लड़ने के लिए केंद्र से पैकेज की मांग की है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चर्चा में लॉकडाउन बढ़ाने को कम से कम एक पखवाड़े (15 दिनों) तक बढ़ाने की सिफारिश करते हुए तत्काल राहत के लिए कुछ उपाय करने के सुझाव दिए हैं. कैप्टन ने कोरोनावायरस से पंजाब की लड़ाई में लोगों के लिए स्वास्थ्य एवं राहत उपाय किए जाने का सुझाव दिए हैं. इसके अलावा, तत्काल आधार पर उद्योग और कृषि क्षेत्रों के लिए विशेष रियायत की भी मांग की है.
भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले आए हैं और 40 लोगों की जान गई है. यह 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा मामले और मौतों का आंकड़ा है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 643 लोग ठीक हुए हैं. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू
टिप्पणियाँ