कोरोनावायरस पोजिटिव वाला व्यक्ति लखनऊ से इटावा पहुंचा प्रशासन अलर्ट
इटावा:-सहयोगी आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोना पोसिटिव व्यक्ति के संपर्क वाले युवक के इटावा पहुंचने की सूचना पर प्रशासन हुआ अलर्ट। जिलाप्रशासन को सूचना मिली कि पी ए सी कॉलोनी में एक व्यक्ति लखनऊ से आया है जो कि किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहा है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य विकास अधिकरी, उपजिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी, ईओ नगर पालिका, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई अधिकरी पी ए सी कॉलोनी पहुंचे। जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति को एम्बुलेंस से जांच के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि लखनऊ पुलिस की सर्विलांस टीम को जानकारी मिली कि ये व्यक्ति किसी तरह से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क के आया है जिसके बाद ऐतिहातन इस व्यक्ति को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है और इसका सेम्पल जांच के लिये भेजा जा रहा है साथ ही इसके परिवार को भी होम आइसोलेशन में रख दिया गया है। जब तक जांच रिपोर्ट नही आती इन लोगो को किसी से मिलने या कही आने जाने की अनुमति नही दी जाएगी। पीएसी कमांडेंड हिमांशु कुमार ने बताया कि ये व्यक्ति लॉक डाउन से पहले ही कॉलोनी में आ चुका है और अभी तक कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नही दिखाई दिया है।
टिप्पणियाँ