कोरोना वायरस से वाराणसी में बुजुर्ग की मौत, उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में ऐसा पहला मामला
वाराणसी सहयोगी आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक में कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में यह पहला मामला है. मृतक पिछले कुछ दिनों से बीएचयू में भर्ती था. रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई. मेडिकल जांच में ये शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये गंगापुर इलाके का रहने वाला थे. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार बुजुर्ग 15 मार्च को कोलकाता से वाराणसी अपने घर आए थे. इसके बाद सर्दी-जुकाम और गले में खराश की शिकायत के बाद उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया. हालात बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 3 अप्रैल को दम तोड़ दिया. मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
संबंधित ट्रैवेल हिस्ट्री पता किया जा रहा है
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार गंगापुर स्थित बुजुर्ग के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. परिवार के साथ पड़ोसियों का भी मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. बुजुर्ग की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
टिप्पणियाँ