कोरोना वायरस को लेकर आज फिर बुलाई गई GoM की एक हाईलेवल मीटिंग

नई दिल्ली (रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग )


आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक  Coronavirus देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज गुुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में मत्रियों के समूह (GoM) की एक हाईलेवल बैठक बुलाई गई है । इस बैठक में कोरोना वायरस के तेजी से सामने आ रहे मामलों, कोरोना के टेस्टिंग सिस्टम व इससे लोगों को कैसे बचाया जाए जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 540 पाॅजिटिव केसेज सामने आए है। इससे अब तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई।कोरोना वायरस के 5,734 मामलों में कुल सक्रिय मामले 5,095 है। । इसमें करीब 166 कोरोना वायरस पीड़ितों की जान जा चुकी है, जबकि 472 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए है। 1 कोरोना पीड़ित पलायन कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटों में 17 नई मौतें हुई हैं। इससे पहले मंगलवार को भी कोरोना वायरस मुद्दे पर ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्‍मृति इरानी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान आदि शामिल हुए थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता