कोरोना वायरस : दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल 16 विदेशी जमातियों का वीजा होगा रद्द
- आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
नई दिल्ली टूरिस्टवीजा के नाम पर जमात में शामिल होने भारत आए 16 विदेशियों का वीजा रद्द किया जाएगा। इन विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा। टूरिस्ट वीजा पर आए 16 विदेशी धर्म प्रचार के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। प्रशासन की ओर से इसकी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि इस मामले में सभी का वीजा रद्द किया जाएगा।
पिछले दिनों इंडोनेशिया के सात और थाईलैंड के नौ नागरिक प्रयागराज में ठहरे मिले। ये लोग दिल्ली में जमात में शामिल होने आए थे, जबकि इन्हें टूरिस्ट वीजा मिला था। रविवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कलक्ट्रेट में अफसरों के साथ हुई बैठक में इस मामले की जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि पूरी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है। मंत्रालय से कार्रवाई की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इंडोनेशिया के नागरिकों के खिलाफ शाहगंज थाने में और थाईलैंड के नागरिकों के खिलाफ करेली थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन के अफसरों का कहना है कि सभी दिल्ली में जमात में शामिल हुए थे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने अफसरों से कहा कि परिवार में एक भी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटीन किया जाए।
प्रोफेसर के घर पर नोटिस लगाएं
बैठक में डीएम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर के घर के बाहर भी क्वारंटीन का नोटिस लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हालांकि रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी नोटिस लगाना जरूरी है। जिससे दूसरे लोगों को जानकारी हो सके। डीएम ने अब्दुल्लाह मस्जिद में मिले लोगों के परिवारवालों को भी क्वारंटीन करने का निर्देश दिया।
रोज होगी 25 जांच
प्रयागराज में बनी कोरोना टेस्टिंग लैब में रोजाना 25 नमूनों की जांच की जाएगी। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। सीएमओ यह सुनिश्चित कराएं की सभी जांच हों।
इन बातों का रखें ख्याल
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव मरीज की बेडशीट और तकिया का कवर झटकने से वायरस छह घंटे तक जमीन में सक्रिय रहता है। ऐसे में चादर और तकिया का कवर झटका न जाए। अधिकारी खुद लगातार फील्ड में बने रहें। जिससे आम जनमानस की समस्या का समाधान हो सके।
टिप्पणियाँ