KGMU में इलाज कराने आए मरीज में कोरोना की पुष्टि, 65 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया क्ववांराटइन


  • आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


उत्तर  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के 65 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। यहां पर इलाज कराने आए एक मरीज में कोरोना की पुष्टि के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 11 अप्रैल को एक 64 वर्षीय मरीज केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हुआ था। उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। बाद में कोरोना के अन्य लक्षण भी दिखने लगे। इसके बाद एहतियातन मरीज का कोरोना टेस्ट काराया गया। जांच के बाद मरीज में कोविड-19 की पुष्टि हुई।केजीएमयू प्रशासन ने बताया कि कैजुअल्टी वार्ड और मेडिसिन इमरजेंसी वार्ज को सेनिटाइज किया गया है। 64 वर्षीय मरीज को शुगर की बीमारी है और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और वे फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता