हसनैन से जुड़े लोगों की खोजबीन में 3 माह का बच्चा भी कोरोना पोजिटिव निकला शिशु की मां की रिपोर्ट आना अभी बाकी है

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


बस्ती। छानबीन में हसनैन के परिवार से जुड़े लोगों को धीरे धीरे पता लगाने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है इसी बीच 3 माह के बच्चे को भी  कोरोना पोजिटिव  पाया गया जो कि उसे के परिवार से संबंध रखता है बस्ती में कल चार कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद आज मिल्लत नगर में ही एक तीन माह का एक शिशु कोरोना पाजिटिव मिल गया । यह सभी मृतक हसनैन के ही सगे सम्बन्धी हैं । अब बस्ती मे पाजिटिव पाये गये लोगों की संख्या चौदह हो गयी । इनमें से एक हसनैन अली की तीस मार्च को मौत हो चुकी है । 


कल कोरोना पॉजिटिव पाये गये चारों लोग मृतक हसनैन अली के मौसेरे व ममेरे भाई - बहन बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिला प्रशासन इन सभी पाजिटिव पाये गये लोगों को आईसोलेशन में रखते हुए आगे की कार्यवाही कर रहा है। तीन माह के पाजिटिव पाये गये बच्चे की माँ की रिपोर्ट अभी नहीं आई है ।
कल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार हसनैन अली की मौसी की दो लड़कियां सुफियान और तारिया अंजुम पुत्री अजमतउल्लाह निवासी कंजर टोला (तुरकहिया) तथा मामा खुर्शीद अहमद का बेटा मो.अयूब और बेेेेटी गुलस्ता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया , ये दोनों छोटी मस्जिद राम प्रसाद गली (तुरकहिया) के निवासी हैं । अब तक हसनैन और उसके परिवार से संबंधित कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 14वां हसनैन अली का इलाज कराने में मदद करने वाला गिदही खुर्द का सिराज अहमद है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन चारों भाई बहनों को मेडिकल कॉलेज बस्ती के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
 प्रशासन द्वारा  इनकी फैमिली ट्री से कोरोना चेन को पकड़ने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं । उनके सभी सम्बन्धियों की तलाश की जा रही है । गनीमत ये है कि मोहल्ला पूरी तरह सील है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता