हरियाणा नूंह में 16 जमाती निकले कोरोना पॉजिटिव, 9 गांवों में 12 दिनों तक घूमने से मचा हड़कंप
नूंह, हरियाणा सहयोगी आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक
। हरियाणा का नूंह जिला कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। नूंह में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 16 नए केस एक ही दिन में सामने आए। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इनमें से 29 मरीज जमाती हैं। 29 मरीजों में कुछ जमातियों का लिंक दिल्ली के निजामुद्दीन से भी सामने आया है।
नूह में मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में 16 केसों में सभी स्वदेशी जमाती हैं। बताया जा रहा है कि ये जमाती जिले के 9 गांवों में 12 दिनों तक घूमे थे जिनमें तावडू ब्लॉक के 5 गांव भी शामिल हैं। इस मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया है। इन गांवों के हर व्यक्ति की स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग शुरू की है।
गांवों को बफर जोन घोषित करने की तैयारी में प्रशासन
कोरोना संक्रमित ये जमाती जिन गांवों में ये 2 या इससे अधिक दिन रुके हैं उनको कंटेनमेंट और इनके साथ तीन किलोमीटर तक लगते गांवों को बफर जोन घोषित करने की तैयारी में प्रशासन जुटा है। ऐसा होने पर गांव में आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और पुलिस यहां पर तैनात कर दी जाएगी।
इन गांवों में हो रही है स्क्रीनिंग
गांव डिढारा, निजामपुर, सेवका, रानियाकी व छारोडा में स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पांच दिन तक लोगों से घरों से न निकलने की अपील की है। स्क्रीनिंग में symptoms और जमातियों के साथ contact history का पता लगाया जा रहा है।
57 विदेशी जमातियों पर मामला दर्ज, वीजा जब्त
कोरोना महामारी के बीच पर्यटक वीजा पर आकर धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने तावडू़ में 57 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनका वीजा भी जब्त कर लिया। इनमें छह थाईलैंड, 11 इंडोनेशिया, 11 बांग्लादेशी, 24 श्रीलंकाई और पांच दक्षिण अफ्रीका के नागरिक हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मोलीगंज का रहने वाला मोहम्मद यासीन है। इनके खिलाफ वीजा और महामारी रोग अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। पुलिस अब इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के एक-एक पहलू को गंभीरता से सूचीबद्ध करने में जुट गई है। साथ ही इनके फोन कॉल डिटेल्स की जांच कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि देश में आने के बाद ये कहां-कहां गए और किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं।बता दें कि निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज मामले का पता चलने के बाद पुलिस को मरकज से लौटे कुछ विदेशी नागरिकों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इन पर पर्यटन वीजा पर आकर लॉकडाउन के बीच धारा 144 का उल्लंघन करते हुए धार्मिक प्रचार में लिप्त होने का भी आरोप है। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच नौ विदेशियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया
दक्षिण हरियाणा में सोमवार को मिले थे 25 नए मरीज
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सोमवार को दक्षिण हरियाणा में 25 नए मामले सामने आए। इनमें 20 तब्लीगी जमात से जुड़े लोग हैं। हरियाणा के पलवल जिले में सोमवार को 9 लोग पॉजिटिव मिले। ये सभी तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। वहीं, फरीदाबाद में सात नए केस सामने आए। इनमें पांच जमाती, एक स्वास्थ्यकर्मी और एक स्थानीय ग्रामीण हैं। नूंह में छह लोग संक्रमित पाए गए और ये सभी जमाती है। इनमें चार जमाती विदेशी जबकि दो कश्मीरी हैं। गुरुग्राम में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो पटौदी का रहने वाला है और निजामुद्दीन मरकज से जुड़ा जमाती है। सोनीपत में दो नए मामले आए, जिनमें एक जमाती और एक स्वास्थ्यकर्मी है
टिप्पणियाँ