दारुल उलूम फिरंगी महल लखनऊ ने जारी किया फतवा, कोरोनावायरस की बीमारी छुपाना अपराध

फतवे में कहा गया है, कोई भी बीमारी छुपाकर खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालना इस्लाम में माफी योग्य नहीं है।


लखनऊ आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक कोरोनावायरस के खिलाफ निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी मरकज की बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद अब फतवा जारी कर दिया गया है। Darul Uloom ने गुरुवार को फतवा जारी कर कहा कि कोरना वायरस जैसे बीमारी छुपाना अपराध है। लखनऊ से जारी इस फतवे के बाद मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने कहा,' फतवे के अनुसार, कोरोना वायरस की जांच करवाना जरूरी है। कोई भी बीमारी छुपाकर खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालना इस्लाम में माफी योग्य नहीं है।' बता दें, निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी मरकज से निकले कई कोरोना वायरस के मरीजों ने देश के विभिन्न राज्यों में बीमारी फैला दी है।


निजामुद्दीन जमात में शामिल हुए युवक को कोरोना की पुष्टि


अलीगढ़ से खबर है कि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है। अकराबाद क्षेत्र के गांव मिर्जा चांदपुर का युवक दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई जमात में शामिल हुआ था। तब से वह घर में छुपकर रह रहा था। बुधवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उसे जबरन अस्पताल ले गए थे। जेएन मेडिकल कॉलेज में उसके सैंपल की जांच हुई। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है। जमाती के परिजनों व पड़ोसियों की भी जांच कराई जा रही है।


तब्लीगी जमात के 21 लोगों पर मुकदमा


वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी मरकज में शामिल महराजगंज जिले के 21 लोगों के खिलाफ पुलिस ने पुरंदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। मरकज में शामिल लोगों को जिला महिला अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सभी 18 व 19 मार्च को तब्लीगी मरकज में शामिल हुए थे और वहां से लौटकर अपने-अपने घरों में छिपकर रह रहे थे।











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता