बस्ती प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक

06/4/2020


बस्ती । हमारा देश वर्तमान में करोना जैसी महामारी से जंग से लड़ रहा है देश । कोरोना की जंग में तमाम ऐसे कर्मी है जो अपनी जान को हथेली पर रखकर देश को जीत दिलाने के लिए दिन-रात लगातार कड़ी मेहनत कर रहे है। जिसमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी, बैंक कर्मी के साथ-साथ इस समय देश के पत्रकार भी अपनी भूमिका  निर्वाह करते हुए लगातार आम जनमानस में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।   लेकिन अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नही कराई गयी। जिसको लेकर  प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, महामंत्री रमेश मिश्र के नेतृत्व में  सोमवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को  ज्ञापन दिया। कहा गया कि पत्रकार  दिन रात कोरोना की जंग में प्रशासन के साथ खड़े हैं। जगह-जगह कवरेज करने के लिए जा रहे हैं उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि वे भी संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में सभी पत्रकारों को कोरोना से बचाव के उपकरण जैसे मास्क ,सेनेटाइजर सहित अन्य उपकरण भी दिया जाना आवश्यक है।  जिलाधिकारी ने सहमति जताते हुए कहा कि जल्द जल्द सभी  पत्रकारों को मास्क, सैनिटाइजर व अन्य उपकरण मुहैया करा दिया जायेगा।


इसीलिए बस्ती प्रेस क्लब के पदाधिकारियों  ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता