बस्ती जनपद के तूरकहिया मोहल्ले में प्रशासन द्वारा घर-घर मास्क व सैनिटरी नैपकिन बटवाये
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
बस्ती । कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बस्ती जनपद के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने हॉटस्पॉट किए गए बस्ती जनपद के तुरकहिया मोहल्ले के लगभग 1700 से 1800 घरों में प्रत्येक सदस्य को 2-2 मास्क वितरित कराया गया। इसके अलावा प्रत्येक महिला को 2-2 सैनिटरी नैपकिन भी वितरित किया गया। वितरण टीम में आशा, सफाई कर्मी एवं अन्य सदस्यों ने लोगों से अनुरोध किया कि वे व्यक्तिगत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा घर में भी मास्क लगाकर रहे समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें।
टिप्पणियाँ