अगर हमने लॉकडाउन का अच्छे से पालन किया तो हमें राहत मिल जाएगी : अरविंद केजरीवाल
- आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
Delhi Coronavirus Updates: केजरीवाल ने कहा, 'हमने दिल्ली में इसको ज्यादा फैलने नहीं दिया. आज 3 मई तक प्रधानमंत्री जी ने लॉकडाउन आगे बढ़ाया है जो बहुत ज़रूरी था. अगर दो-तीन हफ्ते हमने लॉकडाउन का अच्छे से पालन किया तो मुझे लगता है कि हमें राहत मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े हैं. सोमवार को 356 बढ़ गए. यह चिंता का विषय है. दिल्ली के ऊपर एक एडिशनल बोझ पड़ा. विदेशों से बहुत सारी यात्री आए पिछले दो महीनों से, सबसे ज्यादा दिल्ली में आए. दिल्ली में मरकज की घटना घटी, उसका भी एक एडिशनल बोझ पड़ा. इन कारणों से भी दिल्ली में केस थोड़े ज्यादा हैं.'
केजरीवाल ने कहा, 'हमने दिल्ली में इसको ज्यादा फैलने नहीं दिया. आज 3 मई तक प्रधानमंत्री जी ने लॉकडाउन आगे बढ़ाया है जो बहुत ज़रूरी था. अगर दो-तीन हफ्ते हमने लॉकडाउन का अच्छे से पालन किया तो मुझे लगता है कि हमें राहत मिल जाएगी. जिस इलाके में 3 या 3 से ज्यादा लोग मिलते हैं तो उस इलाके को हम सील कर देते हैं, कंटेनमेंट जोन घोषित करके. 47 कर चुके हैं. वहां पर ऑपरेशन शील्ड लागू किया जाता है ताकि यह और ना फैले. हमने 14000 कोरोना फुट वारियर्स की टीम बनाई है.
केजरवाल ने आगे कहा, 'अगर इस वक्त हमने अनुशासन में रहकर इस तकलीफ का सामना कर लिया तो मैं उम्मीद करता हूं कि जो हालत बाकी दुनिया के देशों की है ऐसी हालत अपने देश की नहीं होगी और हम कोरोना से मुक्ति पा पाएंगे. कल मैं भी कुछ कंटेनमेंट जोंस का मुआयना करने जाऊंगा. ऑटो ड्राइवर, ग्रामीण सेवा ड्राइवर जैसे और भी लोग हैं उनको हमने पांच 5000 रुपये देने के लिए योजना शुरू कर दी है. मेरे पास शिकायतें आई हैं कि वेबसाइट बहुत व्यस्त चल रही है. उसका कारण यह है कि हजारों लोग उस पर लॉगइन करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए मेरा सभी ड्राइवर भाइयों से निवेदन है कि कुछ दिन रुक जाएं जिससे सर्वर पर लोड न आये.
'केजरीवालने कहा, 'हमने 14000 कोरोना फुट वारियर्स की टीम बनाई है'
टिप्पणियाँ