90 साल की बुजुर्ग महिला बोली- मैं अच्छे से जी चुकी जिंदगी, किसी युवा को लगा दो वेंटिलेटर
डॉक्टरों ने बताया कि सुजैन को भूख नहीं लगने और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संपादक की कलम से
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
बेल्जियम :- दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी ना सही युवा के बारे में ही सोचते हैं इसी तरह एक मंजर बेल्जियम में सामने आया 90 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। उसने निस्वार्थ रूप से वेंटिलेटर के इस्तेमाल करने से मना कर दिया, ताकि वह किसी युवा को दिया जा सके और उसकी जान बचाई जा सके। महिला ने जब यह बात अपने डॉक्टरों से कही, तो उन्हें भी महिला के बड़ा दिलदार होने का पता चला। महिला ने कहा कि उनकी तो उम्र 90 साल हो चुकी है, वेंटिलेटर किसी युवा मरीज के लिए सुरक्षित रखा जाए, जिसकी जान बचाई जा सके।
Covid-19 से संक्रमित होने के बाद सुजैन होयलार्ट्स की हालत तेजी से बिगड़ने लगी थी और उन्हें 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुजैन ने निस्वार्थ रूप से वेंटिलेटर की वैश्विक कमी के कारण ऐसा किया, जो वायरस के उपचार में प्रमुख चिकित्सा उपकरण है। उसने कथित तौर पर अस्पताल में डॉक्टरों से कहा- मैं वेंटिलेटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। इसे युवा रोगियों के लिए बचा कर रखें। मैं पहले ही एक अच्छी जिंदगी जी चुकी हूं।
डॉक्टरों ने बताया कि सुजैन को भूख नहीं लगने और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां, जांच के दौरान पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका टेस्ट पॉजिटिव मिला। इसके बाद उन्हें अलग कर दिया गया था। उनकी बेटी जूडिथ ने बताया कि मैं उसे अलविदा नहीं कह सकती और मुझे उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने का मौका भी नहीं मिला।
कथिततौर पर सुजैन की बेटी और उसके परिवार को इस बात से हैरान थे कि उन्हें यह बीमारी कैसे हो सकती है, क्योंकि वह घर पर रह रही थी और पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन कर रही थी। बताते चलें कि दुनिया भर में अब तक कुल 10 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 47,000 से अधिक हो चुकी है।
टिप्पणियाँ