7 3 साल की शकीला ने करोना को हराया जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव
आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक
पीलीभीत। सहयोगी कोरोना संक्रमण की चपेट आईं 73 साल की शकीला ने आखिरकार बीमारी को मात दे दी । वह पीलीभीत की पहली कोरोना संक्रमित मरीज थीं अमरिया क्षेत्र गांव हर्रायपुर निवासी शकीला सऊदी अरब से उमरा कर लौटी थीं दो दिन बाद ही 19 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ी तो कोरोना संदिग्ध मानते हुए उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया से भर्ती संक्रमित महिला की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । । 21 मार्च को आई रिपोर्ट में पाया गया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं । 28 मार्च को दूसरी सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी । इस बीच शकीला को डॉक्टर प्रेरित करते रहे कि संक्रमण है मगर हिम्मत रखिए , आप ठीक हो सकती हैं । डॉक्टर बताते हैं कि शकीला ने बीमारी को अपने मन पर हावी नहीं होने दिया । बुधवार को डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना संक्रमण मुक्त बताते हुए अस्पताल से छुट्टी कर दी । देर शाम वह अपने घर पहुंच गई । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें एहतियातन घर में 14 दिन क्वारंटाइन होने को कहा है । डॉक्टर रोज उनका हाल लेंगे । उनके बेटे में भी संक्रमण है , वह अभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
टिप्पणियाँ